क्या Windows 8 में Anti Virus की जरूरत है
Windows 8 में पहलेसे ही Anti Virus और Malware Protection है . यह Feature इसके पहले Windows XP, 7, 8 में पहलेसे था पर इस बार Windows 8 में ये अपडेट हुआ है Microsoft Security Essentialsकी वजह से.
में Windows 7 में Microsoft Security Essentials इस्तेमाल करता ठाट जो की मुफ्त है और कोई चार्जेज भी नहीं लगते इसे अगर साल भी हुआ तो. जब मैंने Windows 8 को अपग्रेड किया तब मुजे पता चला की Security Essentials ठीक से काम नहीं कर रहे है इसलिए मैंने इसे निकाल दिया.
फिर मैंने सर्च किया थोडा और मुजे पता चला की Windows 8 अपडेटेड Windows Defender के साथ आता है जो Security Essentials से काफी मिलता-जुलता है.
Windows 7 के Security Essentials और Windows 8 का इंटरफ़ेस ज्यादातर एक जैसा है. लेकिन जो ग्राहक Windows 8को अपडेट करनेवाले है क्या उन्हें जरूरत है Anti Virus की ? नहीं में यही कहूँगा. क्युकी Windows 8 पहलेसे ही अपडेटेड Windows Defender के साथ आता है. जो बोहोत ही असरदार है Viruses निकलने के लिए.
पर कुछ लोग Security Essentials और Windows Defender दोनों ही इस्तेमाल करना नहीं चाहते इसके लिए आपको Third Party Anti Virus प्रोग्राम आपको इस्तेमाल करना चाहिए. पर आप Third Party Anti Virus इस्तेमाल करेंगे तो आपका Windows Defender इन सब Third Party Anti Viruses को डिसएबल कर देगा. इसके लिए आपको पहले Windows Defender को बंद करना होगा.
Windows 8 में पहलेसे ही Anti Virus और Malware Protection है . यह Feature इसके पहले Windows XP, 7, 8 में पहलेसे था पर इस बार Windows 8 में ये अपडेट हुआ है Microsoft Security Essentialsकी वजह से.
में Windows 7 में Microsoft Security Essentials इस्तेमाल करता ठाट जो की मुफ्त है और कोई चार्जेज भी नहीं लगते इसे अगर साल भी हुआ तो. जब मैंने Windows 8 को अपग्रेड किया तब मुजे पता चला की Security Essentials ठीक से काम नहीं कर रहे है इसलिए मैंने इसे निकाल दिया.
फिर मैंने सर्च किया थोडा और मुजे पता चला की Windows 8 अपडेटेड Windows Defender के साथ आता है जो Security Essentials से काफी मिलता-जुलता है.
Windows 7 के Security Essentials और Windows 8 का इंटरफ़ेस ज्यादातर एक जैसा है. लेकिन जो ग्राहक Windows 8को अपडेट करनेवाले है क्या उन्हें जरूरत है Anti Virus की ? नहीं में यही कहूँगा. क्युकी Windows 8 पहलेसे ही अपडेटेड Windows Defender के साथ आता है. जो बोहोत ही असरदार है Viruses निकलने के लिए.
पर कुछ लोग Security Essentials और Windows Defender दोनों ही इस्तेमाल करना नहीं चाहते इसके लिए आपको Third Party Anti Virus प्रोग्राम आपको इस्तेमाल करना चाहिए. पर आप Third Party Anti Virus इस्तेमाल करेंगे तो आपका Windows Defender इन सब Third Party Anti Viruses को डिसएबल कर देगा. इसके लिए आपको पहले Windows Defender को बंद करना होगा.
Enthusiastic words written in this blog helped me to enhance my skills as well as helped me to know how I can help myself on my own. I am really glad to come at this platform.สแกน ไวรัส
ReplyDeleteMesmerized article written on this blog with other relevant information. It is straight to the point that how we can improve our skills as well as how we can be represented to a new stream of professionalism.แอนตี้ ไวรัส
ReplyDelete