ज्यादातर सबको पता है की Windows में Folder को Hidden कैसे करते है मगर सबको पता होता है की वो Hidden Folder कैसे देखा जाता है.
कोई भी बता सकता है जिसने Windows इस्तेमाल किया है की Folder पर राईट क्लिक कीजिये और उसके Properties में जाईये और आप उसके Attributes में जाकर उसे Hidden कर सकते है. इसमें एक प्रॉब्लम ये है की कोई भी आपके Hidden Folder को देख सकता है Folder Options में जाकर. आसन तरीका ये है की उस Folder को महत्वपूर्ण OS फाइल बना दे मतलब जब भी आप Hidden Files देखेंगे तब आपका Windows ये Folder नहीं दिखायेगा.
आपको ऐसा करने के लिए Command Prompt शुरू करना होगा.इसके लिए आपको Win + Rमेंजाकर cmd टाइप कीजिये और Enter दबाइए.

अब हम attrib Command इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए आपको टाइप करना होगा
आपको Quotes के अन्दर का Stuff बदलना पड़ेगा जो आपकी Path है और जो आप Hidden करना चाहते है.
अगर में अब Top Secret Folder देखना चाहू जो मेरे Desktop पर है अगर में "Show Hidden Files and Folders" Options सिलेक्ट भी करता हु तो मुझे दिखाई नहीं देगा.
अगर आपको Folder को Unhide करना हो तो आपको ये Command टाइप करनी होगी. ये बार आपको “-“ Sign इस्तेमाल करना होगा “+” Sign के बजाये.
जादू की तरह मेरा Folder फिरसे दिखाई देगा.
No comments:
Post a Comment