Windows Task Manager खोलना कोई बड़ी बातनहीं है पर कोई Virus अगर Ctrl+Alt+Del को Disable करता है तो आप कैसे Windows Task Manager को खोलेंगे?
1) Ctrl+Alt+Del
आप इस तीन Button से काफी Familiar होंगे जब तक Windows Vista रिलीज़ नहीं हुआ था. अगर आप Windows Vista में Ctrl+Alt+Del दबाते है तो आपको Windows Security Screen दिखाई देगी जिसमे पाच अलग तरह के Options होते है , उसमे Windows Task Manager भी होता है.
2) Right-Click Taskbar
ये ह्तारिका सबसे जल्दी Windows Task Manager को खोलता है. इसके लिए आपको Taskbar पर राईट क्लिक करना होगा और Start Task Manager को सिलेक्ट करना होगा. सिर्फ दो क्लिक में आपका Task Manager खुल जायेगा.
3) Run taskmgr
Run Command से आप आसानी से Shared Folders खोल सकते है पर आप इससे Registry Editor भी आसानी से खोल सकते है. अगर आपको Task Manager खोलना है तो आपको Run Command में “taskmgr” ये टाइप करना होगा और फिर Enter दबाना होगा. आप Windows Key + R से भी Run Command खोल सकते है.
4) Ctrl+Shift+Esc
और एक Keyboard Shortcut है जिससे आप Windows Task Manager खोल सकते है. आप Ctrl+Shift+Esc यह तीन Button से भी Task Manager होल सकते है.
5) Browse to taskmgr.exe
यह सबसे लम्बा तरीका है Task Manager खोलने के लिए अगर आपके तरफ सिर्फ यही Option है तो आपको ऐसा ही करना होगा. इसके लिए आपको Windows Explorer खोलना होगा और C Drive में जाकर C:\Windows\System32 इधर जाना होगा. taskmgr.exe की Location सब Windows में एक जैसी होती है. taskmgr.exe को धुन्दिये और उसपर Double Click कीजिये.
6) taskmgr.exe की Shortcut बनाईये
इसमें आपको taskmgr.exe की Shortcut बनानी होगी आपके Desktop पे. इसके लिए आपको Desktop पर Right Click करना होगा और New में जाकर Shortcut को सिलेक्ट करना होगा. एक नया Window खुलेगा. उसमेसे आपको Browse करके C:\Windows\System32 में जाना होगा और taskmgr.exe को सिलेक्ट करना होगा और फिर OK पर क्लिक करना होगा. बादमे Next पर क्लिक कीजिये और आपके Shortcut को नाम दीजिये और फिर Finish पर क्लिक कीजिये.
How to Get The $100 in FREE BETS | JMHub
ReplyDeleteWhat is a free 춘천 출장안마 bet? A 성남 출장안마 free 경산 출장안마 bet is a form of bet that is offered to a specific sports team or team 당진 출장안마 to 부산광역 출장샵 take part in a tournament or