Friday, September 30, 2016

6 तरीके से आप Windows Task Manager खोल सकते है


Windows Task Manager खोलना कोई बड़ी बातनहीं है पर कोई Virus अगर Ctrl+Alt+Del को Disable करता है तो आप कैसे Windows Task Manager को खोलेंगे?

1) Ctrl+Alt+Del

आप इस तीन Button से काफी Familiar होंगे जब तक Windows Vista रिलीज़ नहीं हुआ था. अगर आप Windows Vista में Ctrl+Alt+Del दबाते है तो आपको Windows Security Screen दिखाई देगी जिसमे पाच अलग तरह के Options होते है , उसमे Windows Task Manager भी होता है.


2) Right-Click Taskbar

ये ह्तारिका सबसे जल्दी Windows Task Manager को खोलता है. इसके लिए आपको Taskbar पर राईट क्लिक करना होगा और Start Task Manager को सिलेक्ट करना होगा. सिर्फ दो क्लिक में आपका Task Manager खुल जायेगा.

  

3) Run taskmgr

Run Command से आप आसानी से Shared Folders खोल सकते है पर आप इससे Registry Editor भी आसानी से खोल सकते है. अगर आपको Task Manager खोलना है तो आपको Run Command में “taskmgr” ये टाइप करना होगा और फिर Enter दबाना होगा. आप Windows Key + R से भी Run Command खोल सकते है.

   

4) Ctrl+Shift+Esc

 और एक Keyboard Shortcut है जिससे आप Windows Task Manager खोल सकते है. आप Ctrl+Shift+Esc यह तीन Button से भी Task Manager होल सकते है.


5) Browse to taskmgr.exe

 यह सबसे लम्बा तरीका है Task Manager खोलने के लिए अगर आपके तरफ सिर्फ यही Option है तो आपको ऐसा ही करना होगा. इसके लिए आपको Windows Explorer खोलना होगा और C Drive में जाकर C:\Windows\System32 इधर जाना होगा. taskmgr.exe की Location सब Windows में एक जैसी होती है. taskmgr.exe को धुन्दिये और उसपर Double Click कीजिये.

6) taskmgr.exe की Shortcut बनाईये 

इसमें आपको taskmgr.exe की Shortcut बनानी होगी आपके Desktop पे. इसके लिए आपको Desktop पर Right Click करना होगा और New में जाकर Shortcut को सिलेक्ट करना होगा. एक नया Window खुलेगा. उसमेसे आपको Browse करके C:\Windows\System32 में जाना होगा और taskmgr.exe को सिलेक्ट करना होगा और फिर OK पर क्लिक करना होगा. बादमे Next पर क्लिक कीजिये और आपके Shortcut को नाम दीजिये और फिर Finish पर क्लिक कीजिये.

Thursday, September 29, 2016

USB Flash Drive Installer को Windows 7, 8, 10 में कैसे बनाये

अगर आप Windows को Install करना चाहते है और आपके पास DVD नहीं है तो आप Bootable USB Flash Drive से ये कर सकते है.

Step 1 - Create or Download an ISO for the Windows Installation Media

USB Installation Drive बनाए से पहले आपके पास Windows installation की ISO File होना चाहिए. अगर आपके पास पहले से Installation की DVD है तो आप ISO File बना सकते है. ISO File बनाए के लिए आपको ImgBurn ये Software इस्तेमाल करना होगा. अगर आपके पास Windows installation DVD नहीं है तो आपको यह Files को Download करना होगा.

आपको कम से कम 4GB का Flash Drive लगेगा. अगर आपके पास ये दोनों है Flash Drive और ISO तो आप शुरू कर सकते है.

Step 2 - Installation USB Drive बनाईये Windows USB/DVD Download Tool की मदद से 

आपकी ISO File को Computer पर सेव करने के बाद आपको Windows USB/DVD Download Tool को Download और Install करना होगा. इसमें दिया होगा की यह Tool सिर्फ Windows XP और 7 में काम करता है पर चिंता मत कीजिये यह Tool आपके Windows 7, 8, और 10 में भी चलेगा. यह Tool Install होने के बाद इसे Run कीजिये और फिर Browse पर क्लिक कीजिये और जहा आपकी ISO File है वहा जाकर इसे सिलेक्ट कीजिये और Next पर क्लिक कीजिये.

 
Next Page पर "USB Device" पर क्लिक कीजिये. यह Tool आपकी ISO File आपके DVD में भी Burn कर सकता है.


Drop Down Menu में जाकर USB Flash Drive को सिलेक्ट कीजिये. इसके बादमे “Begin copying” पर क्लिक कीजिये.


अगर आपके USB Flash Drive में पहलेसे ही कुछ है तो वो Erase हो जायेगा. इसके लिए आपको एक Warning भी आयेगे. आगा रापने नया Format किया हुआ USB Flash Drive लिया है तो आपको यह Warning नहीं आएगी.


अब आपको रुकना पड़ेगा क्युकी यह Process को 15 से 20 मिनट लगते है.


यह Process ख़तम होने के बाद आप Download Tool को बंद कर सकते है.


अगर आप USB Flash Drive में File Explorer से देखते है तो आपको वही Files नजर आयेंगे जो आपके Installation DVD में है.


अब आप USB Flash Drive Installer को इस्तेमाल कर सकते है जिस Computer पर आप Windows को Install करना चाहते है. इसके लिए आपको BIOS में जाकर Boot Priority को बदलना होगा और Boot From USB को पहले नंबर पर रखना होगा. इसके कारण आपका  USB Flash Drive Installer पहले Boot होगा.

Tuesday, September 27, 2016

Windows PC और Apps को Up to Date कैसे रखे


हमे पता है PC को Update करना एक मुश्किल काम है पर ये बोहोत जरूरी है. रोजाना Security में दोष पता हो रहे है. इसका हल निकलने के लिए Companies कई तरह के Patches निकाल रही है और हमे इस Patches को Update करना चाहिए.

अगर आप Windows 8 या 10 इस्तेमाल कर रही हो तो ये Windows Update बोहोत जरूरी है. आपको सब तरह के Updates को Download और Install करना होगा. आप कोई एक Update Select करके Install नहीं कर सकते जैसा आप Windows 7 में किया करते है. अगर आप अभी भी Windows 7 इस्तेमाल कर रहे है तो आपको ध्यान देना होगा की आप क्या Update कर रहे है.

हम आपको बताएँगे की किसे किसे आपको Update करना चाहिए

Windows

Windows Update कुछ सालो में काफी Up to Date रहने लगा है. Windows 10 में Updates अपने आप Download और Install होते है. आपको कोई चॉइस नहीं मिलता पर एक एक अच्छी बात है. बोहोत से लोग अपने PC को Up to Date नहीं रखते और उनका PC Insecure रहता है पर ये प्रॉब्लम उनको नहीं रहती, ये प्रॉब्लम सबको होती है जब ये PC Internet से जुड़ा हो तब.

Thirt-Party Apps

Third Party Apps को Update रखना उतना जरूरी है जैसे Windows को Update रखना. दुर्भाग्य से इन Third Party Apps को Update करना लोगो पर है जो इन Apps को इस्तेमाल करते है. कुछ Tools होते है जिसके इस्तेमाल से ये Apps को Updateकरना बोहोत आसन होता है.

Hardware Drivers 

Hardware Drivers को Update करना इतना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होता. अगर आप इन ardware Drivers को Update करते है तो Stability के प्रॉब्लम होते है. इसलिए इन्हें जरूरत होनेपर ही Update करे.

In Windows 8 and 10

 Windows 8 और 10 को Update करना अब और आसन हो गया है Windows 7 के मुकाबले, इसके लिए आपको Start में जाना होगा और टाइप करना होगा “Windows Update” और उसपर क्लिक करना होगा.

 Updates Automaticaly Download और Install हो जायेंगे. आप समझ जायेंगे की आपका Computer पूरी तरह से Up to Date है. अगर आप देखना चाहते है तो आपको  “Check for updates” button पर क्लिक करना होगा और आपका Windows बता देगा.


अगर जो कोई भी Updates रह गए हो Install करने के तो आपको Windows Update screen पर दिखाई देगा. अगर आपको Updates के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आपको “Details” पर क्लिक करना होगा. Details Page आपको वही जानकारी बताएगा जो आपको main screen पर दिखाई देगी पर ये आपको साथ ही हर Update का Status भी बताएगा की आपका Update Waiting में है या Downloading के लिए या फिर Installation के लिए Waiting में है.


पीछे जाकर आप Main Page पे “Update history” भी देख सकते है.


“Update history” में आप देख सकते है की कौनसा Update कब और कितने बजे और Succesfully Install हुआ या नहीं. history screen में आपकोBad Update से भी Recover करने का जवाब मिलेगा इसके लिए आपको “Recovery options” पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपका PC Reset हो जायेगा. अगर आपको कोई Update को Uninstall करना है तो “Uninstall updates” पर क्लिक कीजिये.


Installed Updates के Window में आप जो चाहे वो Update निकल सकते है इसके लिए आपको Uninstall button पर क्लिक करना होगा. अगर वो Update आपको प्रॉब्लम दे रहा है तो आप उस Update को Block भी कर सकते है.


और भी ऐसे कुछ Options होते है जिससे Windows Update काम करता है. Main Windows Update Screen पर आपको “Change Active Hours” पर क्लिक करना होगा अगर आप जिस वक़्त चाहते हो उस वक़्त आपका Computer Restart हो, और ज्यादा Options धुंडने के लिए आपको “Advanced Options” पर क्लिक करना होगा.


Advanced Options Page में आपको और कई तरह के Options दिखाई देगे. “Give me updates for other Microsoft products when I update Windows” को अगर आपने सिलेक्ट किया तो आपको सिर्फ Microsoft से जुड़े Products से Update मिलेंगे.

Defer Feature Updates ये Option आपको सिर्फ Windows 10 Pro, Enterprise, Education Edition में मिलेगा.
अगर आप Defer Feature Updates को सिलेक्ट करते है तो Windows सिर्फ Security Updates Install करेगा और बाकि सारे Updates को रुका कर रखेगा कई महीनो तक.

Windows 7

Windows 7 में Windows Update थोडा अलह है. यह Process जरा कम Automatic है और आप इसे Control  भी कर सकते है. Windows Update में जाने के लिए आपको Start पर क्लिक करना होगा और Windows Update टाइप करना होगा और Enter दबाईये.


Windows Update, Updates को “important” and “optional” में विभागता है. Important updates Download और Installation के लिए By Default सिलेक्ट रहते है. Optional updates सिलेक्ट किये हुए नहीं रहते. कौनसे Updates आपको Install करने है इसके लिए आपको Pertinent Link पर क्लिक करना होगा.

 

जो Window खुलेगी उसमे आपको जो Update Install करना है आप उसे सिलेक्ट कर सकते है.

अगर कुछ Updates है जो आप Install नहीं करना चाहते तो आप उस Update पर राईट क्लिक कीजिये और “Hide updates” को सिलेक्ट कीजिये.

अगर आप फिरसे Hidden Updates देखना चाहते है तो Windows Update Screen पे “Restore Hidden Updates” पर क्लिक कीजिये.

जब आप Windows Update के Screen पे आयेंगे तो “Install updates” पर क्लिक कीजिये और फिर आपके Important और Optional updates एक एक करके Download और Install जायेंगे. कुछ Updates शुरू होने से पहले आपको MS EULA को Agree करना होगा मगर ये सब हो जायेगा जब आप कोई Update को Install करेंगे.


कुछ Updates सिस्टम को Restart करने के लिए बोलेंगे मगर आपके पास Option भी होगा की आप कब आपका सिस्टम Restart करना चाहते है.

Windows 7 में आप Settings बदल सकते है की आप कब Updates को Install करना चाहते है. आप Updates को Automatically Download और Install भी कर सकते है इसके लिए आपको Install Updates Automatically (recommended) को सिलेक्ट करना होगा.

अगर आपको Updates को Uninstall करना है तो आपको Control Panel में जाना होगा और “View installed updates" पर क्लिक करना होगा और जो Update है उसको सिलेक्ट करना होगा और “Uninstall” करना होगा. 


Third Party Apps को Up To Date कैसे रखे

Windows को Update करना बोहोत ही महत्वपूर्ण है मगर ये यहाँ ख़तम नहीं होता. आपको Third Party Apps को भी Update करना होगा जैसे Adobe Flash, Java. मगर आपको इन Third Party Apps को Update करने के लिए कई तरह के Software लगेंगे.

मगर कुछ Third Party Apps को Update करने के लिए उनमे Built-in Updaters होते है जो Automatically आपके Apps को Update करते है जैसे Apple.

 

Security Software जैसे आपका Anti Virus उसको Update रखना बोहोत ही जरूरी होता है. ज्यादातर सबमे Automatic Updaters होते है. मगर फिर भी एक बार देख लेना चाहिए की Update हुआ है या नहीं. Windows Defender में Virus Definitions अपनेआप Update हो जाता है जब आप Windows Updates Install करते है. मगर एक बार फिरसे Manually देख लेना चाहिए की Update हुआ है या नहीं.


दुर्भाग्य से कुछ Third Party Apps में Built-in Updater नहीं होते इसलिए आपको उस Product के Website पर जाकर आपको Update को Install करना होगा या फिर नए Version को Download करना होगा.

आपका समय बचने के लिए और मदद करने के लिए आप कुछ Updaters इस्तेमाल कर सकते है जैसे Secunia Personal Software Inspector, Patch My PC Updater, या Ninite Updater इस्तेमाल करना होगा जो एक Check को रन करेगा और बताएगा की कौनसे Apps को Update करना है.

Hardware Drivers को Up To Date कैसे रखे

आपका Windows आपके Hardware Drivers को Automatically Download और Install करेगा. इन Drivers को manufacturer के साथ Microsoft ने भी जाचा होगा इसलिए ये Drivers बोहोत ही Stable होते है . मगर आपको कुछ Extra Features चाहिए तो आपको Manufacturer के Website से ये Drivers Download करने होगे. ये बात Graphic Driver के बारे में भी सच है.


कुछ Manufacturer के Apps जब आप Windows Update करते है तब आपके Third Party Apps भी Update हो जाते है.


Windows को Update करना एक मुश्किल काम है पर आप इन Softwares से ये आसानी से कर सकते है. इससे आपका PC सुरक्षित रहेगा.

 

Windows में Super Hidden Folder कैसे बनाये बिना किसी Software के इस्तेमाल से


ज्यादातर सबको पता है की Windows में Folder को Hidden कैसे करते है मगर सबको पता होता है की वो Hidden Folder कैसे देखा जाता है.

कोई भी बता सकता है जिसने Windows इस्तेमाल किया है की Folder पर राईट क्लिक कीजिये और उसके Properties में जाईये और आप उसके Attributes में जाकर उसे Hidden कर सकते है. इसमें एक प्रॉब्लम ये है की कोई भी आपके Hidden Folder को देख सकता है Folder Options में जाकर. आसन तरीका ये है की उस Folder को महत्वपूर्ण OS फाइल बना दे मतलब जब भी आप Hidden Files देखेंगे तब आपका Windows ये Folder नहीं दिखायेगा.

आपको ऐसा करने के लिए Command Prompt शुरू करना होगा.इसके लिए आपको Win + Rमेंजाकर cmd टाइप कीजिये और Enter दबाइए.


अब हम attrib Command इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए आपको टाइप करना होगा


आपको Quotes के अन्दर का Stuff बदलना पड़ेगा जो आपकी Path है और जो आप Hidden करना चाहते है.

 अगर में अब Top Secret Folder देखना चाहू जो मेरे Desktop पर है अगर में "Show Hidden Files and Folders" Options सिलेक्ट भी करता हु तो मुझे दिखाई नहीं देगा.

अगर आपको Folder को Unhide करना हो तो आपको ये Command टाइप करनी होगी. ये बार आपको “-“ Sign इस्तेमाल करना होगा “+” Sign के बजाये.



जादू की तरह मेरा Folder फिरसे दिखाई देगा.

Monday, September 26, 2016

Last Session के Tabs कैसे खोले जब भी आप अपना Browser शुरू करे

क्या आपके Browser में बोहोत सारे Tabs खुले रहते है ? अगर आपका Browser Crashed हो गया और आप दोबारा उन Tabs को खोलना चाहते हो, तो आप ऐसा कर सकते है

हम आपको बताएँगे की आप ऐसा कैसे कर सकते है इन 5 Browsers में.

Chrome

जब भी आप बंद Tabs को Automaticaly फिरसे खोलना चाहते है जब आपने पहले खोले थे तो आपको ऐसा करना होगा. Chrome के Menu Button पे क्लिक कीजिये ( तीन खड़े रेशाए ) और फिर Settings पे क्लिक कीजिये.


Settings Screenपर क्लिक करने के बाद एक नया Tab खुलेगा. Startup Section में आपको “Continue where you left off” को सेलेक्ट करना होगा.

   
Settings में किये गए बदलाव Automaticaly सेव हो जाते है. Settings Tab बंद करने के लिए “X”पर क्लिक कीजिये या फिर Ctrl+W दबाईये आपके Keyboard पर.

  

Firefox 

Firefox आपके खुले हुए Tabs याद में नहीं रखता बल्कि यह ये भी याद रखता है की आपने अलग अलग Firefox Browsers से कौन कौन से Tabs खोले थे. Automaticaly Tabs खोलने के लिए जो आपने पहले खोले थे इसके लिए आपको Firefox Menu Button पे क्लिक करना होगा ( तीन खड़े रेशाए ) जो ऊपर की तरफ होगा और फिर “Options” पे क्लिक करना होगा.


Options पर क्लिक करने के बाद एक नया Tab खुलेगा. उसके बाद आपको General Tab पर क्लिक करना होगा. फिर आपको Windows Firefox Starts में जाकर “Show my windows and tabs from last time” को सेलेक्ट करना होगा और फिर OK पर क्लिक कीजिये.

    
 Settings में किये गए बदलाव Automaticaly सेव हो जाते है. Settings Tab बंद करने के लिए “X”पर क्लिक कीजिये या फिर Ctrl+W दबाईये आपके Keyboard पर.


Opera 

Opera Browser में पहले खोले हुए Tabs फिरसे दोबारा खोलने के लिए ऐसा करे. Opera Menu Button पर क्लिक करे जो ऊपर की तरफ होता है और फिर Settings पर क्लिक कीजिये.


Settings पर क्लिक करने के बाद एक नया Tab खुलेगा. अब आपको Basic Screen पर Startup Section में “Continue where I left off” Option पर क्लिक करना होगा.


 Settings में किये गए बदलाव Automaticaly सेव हो जाते है. Settings Tab बंद करने के लिए “X”पर क्लिक कीजिये या फिर Ctrl+W दबाईये आपके Keyboard पर.


Internet Explorer

Internet Explorer में पहले खोले हुए Tabs फिरसे दोबारा खोलने के लिए ऐसा करे. Gear Button पर क्लिक कीजिये जो ऊपर की तरफ होता है और फिर “Internet options” को सिलेक्ट कीजिये.

 
 General Tab पर क्लिक कीजिये जो Startup Section में होता है और फिर “Start with tabs from the last session” को सिलेक्ट कीजिये और OK पर क्लिक कीजिये.


Microsoft Edge

Microsoft Edge में पहले खोले हुए Tabs फिरसे दोबारा खोलने के लिए ऐसा करे. तीन टिम्बो पर क्लिक कीजिये जो ऊपर की तरफ होता है और “Settings” को सिलेक्ट कीजिये.


Settings का Panel आपको दिखाई देगा. अब आपको Open with में “Previous pages” को सिलेक्ट करना होगा और फिर उस Settings के Panel को बंद कर दीजिये.


अब आप कोई भी Browser के Tabs को खो नहीं सकेंगे अगर आपका Browser Crash हो जाता है या बंद हो जाता है.