Windows हमे कई तरह के Options देता है Power Save करने के जब हम PC इस्तेमाल नहीं कर रहे है तब. ये Options है Sleep, Hibernate और Hybrid Sleep. जब आप Laptop इस्तेमाल कर रहे हो तब ये बोहोत काम आते है.
Sleep Mode
Sleep Mode आपके PC की Power Save करता है जैसे आप DVD Movie को Pause करते है. सब तरह की प्रक्रिया रुक जाएगी, आपके Documents और Applications Memory में चले जाएगी जब आपका Computer Low Power State में हो. आपका Computer शुरू रहता है पर बोहोत ही कम Power इस्तेमाल करता है. आप कुछ ही सेकंड्स में Computer शुरू कर सकते है Sleep Mode आपके Standby Mode की तरह होता है.
Sleep Mode काम आता है जब आप काम बंद करना चाहते है पर ये कम Power इस्तेमाल करता ही है.
Hibernate
Hibernate Mode थोडा बोहोत Sleep Mode की तरह होता है ये आपके Documents और Applications को RAM की बजाये Hard Disk में Save करता है. ये आपका Computer पूरी तरह से बंद करता है इसका मतलब ये Zero Power इस्तेमाल करता है. जब आप Computer शुरू करते है तब आपने आपका काम जहा छोड़ा था उधर से ही ये शुरू होता है. पर ये थोडा वक़्त लेता है शुरू होने में. Sleep Mode की तरह उसके जैसा जल्दी शुरू नहीं होता. ( अगर आप SSD इस्तेमाल कर रहे हो तब आपको ये समझ नहीं आएगा इतने जल्दी आपका Computer शुरू हो जाये गा ).
ये Mode आप इस्तेमाल कीजिये जब आप Laptop ज्यादा देर तक इस्तेमाल नहीं कर रहे हो
Hybrid Sleep
Hybrid Sleep mode ये Sleep Mode और Hibernate Mode का मिलाफ है Desktop Computers के लिए. ये आपके Documents और Applications को RAM और Hard Disk में Save करता है और आप Computer को जल्द से जल्द शुरू कर सकते है. आपके Desktop में Hybrid Sleep mode पहलेसे ही Enable होता है और Laptops में Disable होता है. Hybrid Sleep mode ज्यादातर Desktop Compters के लिए फायदेमंद होता है.
Computer को Sleep या Hibernation Mode में कैसे डाले
Windows 10 में Start Menu में जकार Power Button में आपको Sleep और Hibernate Options दिखाई देंगे.
Windows 7 में आपको Start Menu में जाकार Shutdown के बाजू के Arrow में जाकर आपको Sleep और Hibernate Options दिखाई देंगे.
अगर आपका Video Card, Sleep Mode Support नहीं करता तो आपको Video Card का Documentation देखना होगा. आप Driver भी Update कर सकते है.
Thanks for the Awesome post, keep more post like these
ReplyDeleteDesktop service in omr
Nice knowledge
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteGajabbb
Fadu
बेहतरीन
Nice blog bro
ReplyDeleteThank you
ReplyDelete