Friday, September 16, 2016

Windows में "Cannot Renew IP Address" को कैसे Fix करे

Windows में "Cannot Renew IP Address" को कैसे Fix करे

मैं Client Machine पे काम कर रहा था और जब मैंने Log In किया तो मुझे समझा की मैं Server से Connect नहीं हो पा रहा था. इसलिए में Command Prompt में गया और टाइप किया IPCONFIG और Enter प्रेस किया.

उस Computer का IP Address 169.254.x.x और Subnet Mask 255.255.255.0 ये था. 169.254 ये Automatic Private IP Address है जो Computer को दिया था जब DHCP Server मौजूद नहीं था.

इसलिए मैंने IPCONFIG /RENEW ये Command Run करने की सोची. पर दुर्भाग्य से ये Command नहीं चल पायी और मुझे ये Error आया.

An error occurred while renewing interface Local Area Connection : An operation was attempted on something that is not a socket.

अगर आपको भी इस प्रकार का Error आता है तो आपके Computer के WinSock Configuration में बिघाड है.
आपको यह Error भी आएगा

Limited or no connectivity
You might not be able to access the Internet or some network resources. This problem occurred because the network did not assign a network address to the computer.

उदा: अगर आपके Computer को Static IP Address होगा तो Renew कर नहीं पायेंगे. आप ये बता सकते है की आपका IP Address Static है या नहीं इसके लिए आपको IPCONFIG टाइप करना होगा अगर आपका IP Address कुछ अलग होता है 169.254 को छोड़कर तो आपका IP Address Manually सेट है.

इसका मतलब अगर DHCP Server रहा तो भी आपको नया IP Address नहीं मिलेगा. आप आपके Computer को IP Address DHCP Server से Automatically पाने के लिए Start में जाये फिर Control Panel में जाये फिर Network Connections में जाये और Local Area Connection पर राईट क्लिक कीजिये और Properties में जाईये.

General Tab के अन्दर Internet Protocol (TCP/IP) पे जाईये और Properties पर क्लिक कीजिये.



ये ध्यान दीजिये की Obtain an IP Address Automatically और Obtain DNS Server Address Automatically पर क्लिक किया हुआ हो.


अब आप IP Address को Renew कर सकते है और देख सकते है की आप Internet से Connect कर सकते है या नहीं. आगा र्फिर भी आप Internet से Connect नहीं कर सकते तो कोई Software होगा जो आपके Computer के सब Ports को Block कर रहा होगा.

Firewall को Disable कर दीजिये और Zone Alarm और Norton Internet Security जैसे प्रोग्राम्स को भी Disable  कर दीजिये अगर आप ये इस्तेमाल कर रहे होंगे तो.

अगर फिर भी आपका IP Address Renew नहीं हो सकता तो Network Interface Card (NIC) के Drivers पुराने हो गए होंगे इसके लिए आपको नए Latest Drivers को Install करना होगा.

आप आपका Compuer दुसरे Cable Modem या Router से Connect कर सकते है और देख सकते है की आप Internet से Connect कर सकते है या नहीं. अगर Internet से Connect कर सकते है तो आपके Router में बिघाड होगा और वो IP Address आपके Computer को दे नहीं पा रहा होगा. इसलिए आप Router को Reset कर सकते है.

अगर आपको कुछ भी Error आये तो आप नीछे Comment में लिख सकते है. मैं आपकी जरूर मदत करूँगा.             

No comments:

Post a Comment