अगर आप Windows को Install करना चाहते है और आपके पास DVD नहीं है तो आप Bootable USB Flash Drive से ये कर सकते है.
Step 1 - Create or Download an ISO for the Windows Installation Media
USB Installation Drive बनाए से पहले आपके पास Windows installation की ISO File होना चाहिए. अगर आपके पास पहले से Installation की DVD है तो आप ISO File बना सकते है. ISO File बनाए के लिए आपको ImgBurn ये Software इस्तेमाल करना होगा. अगर आपके पास Windows installation DVD नहीं है तो आपको यह Files को Download करना होगा.
आपको कम से कम 4GB का Flash Drive लगेगा. अगर आपके पास ये दोनों है Flash Drive और ISO तो आप शुरू कर सकते है.
Step 2 - Installation USB Drive बनाईये Windows USB/DVD Download Tool की मदद से
आपकी ISO File को Computer पर सेव करने के बाद आपको Windows USB/DVD Download Tool को Download और Install करना होगा. इसमें दिया होगा की यह Tool सिर्फ Windows XP और 7 में काम करता है पर चिंता मत कीजिये यह Tool आपके Windows 7, 8, और 10 में भी चलेगा. यह Tool Install होने के बाद इसे Run कीजिये और फिर Browse पर क्लिक कीजिये और जहा आपकी ISO File है वहा जाकर इसे सिलेक्ट कीजिये और Next पर क्लिक कीजिये.
Next Page पर "USB Device" पर क्लिक कीजिये. यह Tool आपकी ISO File आपके DVD में भी Burn कर सकता है.
Drop Down Menu में जाकर USB Flash Drive को सिलेक्ट कीजिये. इसके बादमे “Begin copying” पर क्लिक कीजिये.
अगर आपके USB Flash Drive में पहलेसे ही कुछ है तो वो Erase हो जायेगा. इसके लिए आपको एक Warning भी आयेगे. आगा रापने नया Format किया हुआ USB Flash Drive लिया है तो आपको यह Warning नहीं आएगी.
अब आपको रुकना पड़ेगा क्युकी यह Process को 15 से 20 मिनट लगते है.
यह Process ख़तम होने के बाद आप Download Tool को बंद कर सकते है.
अगर आप USB Flash Drive में File Explorer से देखते है तो आपको वही Files नजर आयेंगे जो आपके Installation DVD में है.
अब आप USB Flash Drive Installer को इस्तेमाल कर सकते है जिस Computer पर आप Windows को Install करना चाहते है. इसके लिए आपको BIOS में जाकर Boot Priority को बदलना होगा और Boot From USB को पहले नंबर पर रखना होगा. इसके कारण आपका USB Flash Drive Installer पहले Boot होगा.
No comments:
Post a Comment