Tuesday, September 13, 2016

Internet की Bandwidth Usage कैसे Monitor करे

Internet की Bandwidth Usage कैसे Monitor करे 

मैं IT में काम करनेवाला हु इसलिए मुझे Internet की Bandwidth Usage पर ध्यान रखना पड़ता है, इससे मुझे ये पता चलता है की मेरा Network अच्छी तरह से काम कर रहा है. कभी कभी कोई Rouge Software बोहोत ज्यादा Bandwidth इस्तेमाल करता है. अगर Malware रहा तोह मेरे Torrent बोहोत ही धीमे गति से चलते है.

इसलिए मैं Bandwidth पर ध्यान रखने के लिए  Bandwidth Monitor Pro इस्तेमाल करता हु. ये मुझे बताता है Current Download और Upload स्पीड, साथ ही Average और Maximum स्पीड भी बताता है.
में पहले ये बताता हु की मैंने इसे कैसे इस्तेमाल किया. में इससे पता लगा सकता हु की में कितना Internet रोज इस्तेमाल कर रहा हु.
ये Software आपकी Transfer History को Record करता है. आपके Network Card से जुड़े Download और Upload को भी Record करता है. ये सब आपको Daily, Weekly, Monthly और Yearly Summaries.
 Basic Bandwidth Monitoring के लिए ये Software 10 MB और Network Traffic Record करते वक़्त सिर्फ 2 MB का RAM इस्तेमाल करता है.   

No comments:

Post a Comment