Wednesday, September 14, 2016

XP पे चलनेवाले दो Computers को Network से कैसे जोड़े

XP पे चलनेवाले दो Computers को Network से कैसे जोड़े

अगर आपको दो Computers के बीच में फाइल्स की लेनदेन करनी है तो आपको Windows में दिए गए Built-In Features का इस्तेमाल करना होगा. अगर आप कोई दूसरा Computer आपके Network से जोड़ते है तो आप उस दुसरे Computer के साथ बोहोत आसानी से फाइल्स की लेनदेन कर सकते है.

में आपको बताऊंगा की Windows XP इस्तेमाल करनेवाले दो Computers एकदूसरे के साथ फाइल्स की लेनदेन कैसे करते है.

दोनों Computers एक जैसे Domain या Workgroup में होने चाहिए. अगर ऐसा नहीं होगा तो आप File Sharing नहीं कर सकेंगे.

ऐसा करने के लिए आपको My Computer पे राईट क्लिक करना होगा फिर Properties पे क्लिक करना होगा और उसके बाद Computer Name को चुनना होगा.

          
आप देख सकते है की आपका Computer, WORKGROUP में जुड़ चूका है. अगर में चाहता हु की दूसरा Computer भी मेरे Computer के साथ जुड़ जाये तो मुझे ये देखना होगा की उसका Computer Name भी WORKGROUP हो.  नाम बदलने के लिए आप Change पर क्लिक कर सकते है.


आपके दोनों Computers अगर WORKGROUP में हो तो आप File Sharing शुरू कर सकते है. अगर आपको जो Folder पे File Sharing करनी है उसके लिए आपको उसपर राईट क्लिक करना होगा और उसके Properties में जाना होगा. फिर Sharing के अन्दर जाना होगा.

फिर आपको “ If you understand the security risks but want to share files without running the wizard " पर क्लिक करना होगा. फिर आपको "Just enable file sharing" को चुनना होगा. 


इससे आपका Firewall भी Enable हो जायेगा. Windows XP SP2, SP3 में Firewall पहलेसे ही Enable रहता है. आपको Share this folder on the network पर क्लिक करना होगा.


अब आपको दुसरे Computer के Network में जाना होगा और फिर My Computer में जाकर My Network Places पर क्लिक करना होगा.


अब आपको View workgroup computers पर क्लिक करना होगा. जो भी Computers आपके Workgroup के लिस्ट में हो.


अब आपको Computer का नाम नजर आएगा जिसपे आपका Shared Folder होगा. उसपर Double क्लिक कीजिये.

अगर आपको “Access is denied” या “You do not have permission” जैसे Error आ रहे होंगे तो Firewall में जाकर Exception लिस्ट में File and Printer Sharing को Add करना होगा.


अगर आपको कुछ भी Problem हो तो आप नीछे Comment कर सकते है और मैं आपकी जरूर मदद करूँगा.

No comments:

Post a Comment