Saturday, September 10, 2016

Windows 8 में Screenshot कैसे ले

Windows 8 में Screenshot कैसे ले


चिंता मत कीजिये दोस्तों Windows 8 में Prt Scrn और Alt + Prt Scrn अभी भी काम करते है. आप डेस्कटॉप पे Prt Scrn या फिर Windows Store app में से ये इस्तेमाल कर सकते है Screenshot लेने के लिए और ये Clipboard में सेव करेगा .ये आपके सिर्फ Screen को कॉपी करेगा. Alt + Prt Scrn आपके पुरे Screen को कॉपी करेगा इसमें आपका Taskbar भी आ जायेगा.

 

Windows Key + Prt Scrn

Windows 8 नया Keyboard Shortcut दिया हुआ है जो की Windows Key + Prt Scrn है . ये आपका पूरा Screen कॉपी कर लेता है और इसे Pictures folder में सेव करता है Screenshots नाम के फोल्डर में . आपकी फाइल PNG एक्सटेंशन से सेव होती है .

Snipping Tool Software

Snipping Tool जैसे अभी Windows 8 में है वैसा ही इसके पहले के Windows में था . Snipping Tool को Windows 8 में खोलने के लिए Start Menu में जाये और Type कीजिये Snipping. इसमें अप्प कुल मिला के चार तरीके से Screenshot ले सकते है जैसे Free-Form, Rectangular, Window, and Full-Screen.

आप Metro Apps में भी Screenshot ले सकते है इसके लिए आपको Snipping Tool ओपन करना होगा और फिरसे Metro App में जाना होगा. CTRL + Prt Scrn दबाईये और फिर आपका डेस्कटॉप पर जायेगा जहा आपका Snipping Tool खुला है और फिरसे Metro App में आएगा इसके बाद आप Screen को Capture कर सकते है जैसा आपने Option चुना होगा.
  ध्यान रखिये अगर आपका Windows 8 अपनेआप Metro App में नहीं जाता तो आप इसे खुद कर सकते है Windows Key + TAB दबाकर. अगर आप राईट क्लिक का Screenshot लेना चाहते है तो आपको वैसा ही करना होगा जैसा आपने पहले किया है . Snipping Tool खोले और आपके डेस्कटॉप पर राईट क्लिक करे जहा आप चाहते है और CTRL + Prt Scrn दबाईये.
वैसे देखा जाये तो इन्टरनेट पर कई तरह के Third-Party Apps होते है जो Screen को Capture करते है .

No comments:

Post a Comment