Friday, September 16, 2016

Windows में Print Jobs कैसे Delete करे

Windows में Print Jobs कैसे Delete करे 

क्या आप ऐसी परिस्थिति से गए हो जहा आपने प्रिंट दी है पर प्रिंटर ने प्रिंट नहीं दी हो ? Print Job Queue में सब ठीक दिख रहा है पर कुछ भी हो नहीं रहा.अगर ऐसा हुआ तो आप  Print Job Queue में जाईये और Manually आपके Print Jobs को Delete कीजिये.

मगर कुछ Print Jobस ऐसे होते है जो Delete होते ही नहीं. अगर आपने उन्हें Delete नहीं किया तो आप जो भी नयी प्रिंट देंगे वो नहीं आएगी. आपने Cancel, Delete, Remove Print Job किया तो भी उन्हें कुछ नहीं होगा वो वैसे ही रहेगे. अगर आप Print Job को Delete नहीं कर सकते तो आपको Print Spooler Service को बंद करना होगा फिर Print Job को Delete करना होगा और फिरसे  Print Spooler Service को Restart करना होगा.



अगर  Print Spooler Service को बंद करते है तो आपको सब Print Jobs को Delete करना होगा.

Step 1
Start में जाईये फिर Run में जाईये और टाइप कीजिये services.msc. फिर Print Spooler को ढूँढिये और उसपर राईट क्लिक कीजिये और उसे Stop कीजिये.


Step 2
आप Windows Folder में जाईये जो भी Print Jobs है Delete कीजिये. ऐसा करने से Print Jobs आपके Printer Queue से निकल जायेंगे .यह करने के लिए आपको यहाँ जाना होग:-

C:\WINDOWS\system32\spool\PRINTERS

इस Folder के अन्दर का सब Delete कीजिये पर ये Folder को Delete मत कीजिये.

Step 3

अब आप फिरसे Services में जाईये और Print Spooler पर राईट क्लिक करके उसे Start कीजिये. फिर Print Job Queueमें जाईये और Refresh कीजिये. सब Print Jobs निकल जायेंगे. अब आप फिरसे प्रिंट कर सकते है.

No comments:

Post a Comment