Wednesday, September 14, 2016

आपके WIFI को MAC Address Filtering के इस्तेमाल से कैसे बचाए

आपके WIFI को MAC Address Filtering के इस्तेमाल से कैसे बचाए 

WIFI को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के Methods इस्तेमाल किये जाते है. इसमें से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला मेथड WIFI को Password से सुरक्षित करना है. WIFI को सिर्फ Password से सुरक्षित करना काफी नहीं है और ये Hackers से बचा भी नहीं सकता.

जो भी आपके Network से जुड़ना चाहे उनपर आपको भरोसा होना चाहिए इसके लिए आपको MAC Address Filtering इस्तेमाल करना होगा. MAC Address एक अलग Serial Number होता है जो आपके Computer में होता है. MAC Address Filtering से आप चुनाव कर सकते है की कौन कौन आपके WIFI से जुड़ सकता है. इससे आप आपका WIFI और ज्यादा सुरक्षित कर सकते है.

आपके Computer का MAC Address जाने के लिए DOS Prompt में जाईये और Type इजिये ipconfig /all. इसमें आप बोहोत से Network की Settings की जानकारी देख सकते है. आपका MAC Address कुछ इस तरह दिखेगा.

अब आप जान सकते है की कोई भी Computer का MAC Address कैसे पता कर सकते है. इस MAC Address को आप लिस्ट में दाल सकते है जिनको आपने  आपका WIFI इस्तेमाल करने की अनुमति दी है.

सबसे पहले WIFI का Console खोलिए. आपको Browser के Address Bar में 192.168.1.1 डालना होगा और फिर Enter दबाना होगा उसके बाद आपको Username और Password पूछा जायेगा. By Default आपका Password 'admin' होता है.

Console में जाने के बाद Wireless पर क्लिक करना होगा और उसके बाद Wireless MAC filter Submenu पर क्लिक कीजिये. Wireless MAC filter को Enable कीजिये और फिर Permit Only पर क्लिक कीजिये.


आपकी MAC Filter लिस्ट को Edit कीजिये और Computers के MAC Address डालिए जो आप चाहते है की आपना WIFI इस्तेमाल कर सके.

 MAC Address डालने के बाद Settings को Save कीजिये और Console में भी Save इजिये.


जो भी MAC Address आपके लिस्ट में नहीं होगे वो आपका WIFI इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे और आपका WIFI ज्यादा सुरक्षित रहेगा.  

     
      

No comments:

Post a Comment