Saturday, September 10, 2016

इन 5 तरीको से आप जान सकते है की आपके Computer को कोई Monitor कर रहा है या नहीं

इन 5 तरीको से आप जान सकते है की आपके Computer को कोई Monitor कर रहा है या नहीं

Method 1 – Virus और Malware Scan 

अगर कुछ Installed है और वो छुपा हुआ है आपके System में तो आपको आपका System, Virus और  Anti-Malware से Scan करना पड़ेगा.
अगर Installed हुआ प्रोग्राम गुप्त है तो वो अपनेआप आपके Anti Virus के Exception List में Add हो जायेगा. इसके लिए आपको Offline Scan करना पड़ेगा इसका मतलब आपको Windows शुरू होने से पहले ये Scan करना पड़ेगा.
अगर फिर भी आपको कुछ नजर ना आये Anti Virus से Scan करने के बाद तो आप हमारी नेक्स्ट मेथड को आजमा सकते है.

Method 2 – Clean/Repair Install Windows

ऐसे कई तरीके है जहा कोई प्रोग्राम इनस्टॉल किये बिना भी आप के Computer पर ध्यान रखा जा सकता है. अगर आप ज्यादा होशियार नहो है Computer के बारे में तो आप बिलकुल भी पता नहीं लगा सकते.
  
Windows में आप Clean Install या Repair कर सकते है. यह करने से आपके सिस्टम के अन्दर का डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा जैसे आपने नया Windows Install किया है पर यह सब System डाटा होगा . आपका Personal डाटा और प्रोग्राम्स वैसे ही रहेगे.
अगर सच में आप पर कोई ध्यान रख रहा है तो तभी Clean Install करे.

Method 3 –आपका Wireless Router Reset करे और उसे सुरक्षित करे.

Wireless Router इस्तेमाल करना Weak Point है पर बोहोत से लोग इसके बारे में ज्यादा सोचते नहीं पर इसे Hack करना आसान होता है और कई वक़्त इसे बिना Hack किये भी इस्तेमाल कर सकते है.

बोहोत से लोग उनके Wireless Network को सुरक्षित करते है और सोचते है की उनका Network अब सुरक्षित है. लेकिन एक बात है की इनमे से बोहोत से ज्यादा लोग अपने Web Admin Page का Password नहीं बदलते. अगर आप अपने Web Admin Page का Password नहीं बदलते तो कोई भी आपके Router को आसानी से Computer जोड़ पायेगा और Router के Settings बदल देगा.

मैंने यह सिखा है की जो लोग अपने पास के होते है वही लोग ज्यादातर ध्यान देते है. तो क्या कर सकते है अब आप ? जाईये और पूरी तरह से आपका Router Reset कीजिये . Router के पीछे एक बटन होता है जिसे आप 10 से 15 सेकंड दबा कर रखे तो Router Reset हो जाता है. जो भी आपने Settings कर राखी है वो सब चली जाएगी और आपका Router फिर Factory Default हो जायेगा.

अब आपको आपका Router सुरक्षित करने के लिए Wireless Network में WPA2 को AES या TKIP Option को सिलेक्ट करना होगा और Router का पासवर्ड सेट करना होगा. सब Routers, Default Username और Password के साथ आते है.

Method 4 - अलग Network इस्तेमाल करे

ज्यादातर अगर कोई भी आपका Computer को Monitor करता है ये सब आपके Network पर निर्भर रहता है जिससे आप जुड़े हो. उदा:- अगर किसीने Key Logger Install कर रखा है जो छुपी तरह से आपका पूरा डाटा दुसरे Computer पर Upload करता है, या फिर कोई प्रोग्राम जो दुसरे Computer पर है वो आपके Computer की पूरी हलचल सुनता है और इंतज़ार करता है की कब आपका Computer डाटा उसे पोहोव्चाये.

Method 5 - Unplug या Disconnect

आखरी में आप आपके Computer की Cable निकाल सकते है या Network से Disconnect हो सकते है .पर ये सही जवाब नहीं है लेकिन इससे एक बात साबित होगी की कोई भी आपके Computer पर ध्यान नहीं दे रहा है . ये एक अछि बात है की आप Unplug कर रहे हो. अगर किसी के पास कोई प्रोग्राम हो जो Remotely आपका Computer या Desktop देख रहा हो तब ये Unplug करने से आप खुद भी देख नहीं पायेंगे की आपके Computer पर क्या चल रहा है .

Computer और Wireless Network ये दो चीजे है जो Access देती है इसलिए इन दोनों को Reset कर दीजिये फिर आपके Computer पर कोई ध्यान नहीं देगा.

अगर आपको कुछ भी Problem हो तो आप नीछे Comment कर सकते है.

No comments:

Post a Comment