Monday, September 12, 2016

आपका IP Address, Release और Renew कैसे करे

आपका IP Address, Release और Renew कैसे करे 

अगर आप IT में काम कर रहे हो तोह आपको कुछ तरह की मालूमात होना बोहोत जरूरी है. यह हर एक इंसान को जो IT में काम कर रहा है उसे पता होना चाहिए. उसमे से एक है IP Address, Release और Renew करना.
IP Address, Renew करने पर बोहोत से IP Address से जुड़े प्रोब्लेम्स हल हो जाते है.

IP Address को Renew करने के लिए नीछे दिए गए स्टेप्स को आजमाए -
1) Start में जाये.
2) Run में जाये .
3) cmd Type कीजिये फिर एक Command Prompt की Window खुलेगी.
नीछे दिए हुई Command Type करे

ipconfig /renew

जो भी Network Adapters आपके Computer से जुड़े है वो सब DHCP Server के साथ उनका IP Address Renew करेंगे .

IP Address Release करने के लिए ये Command Type करे

ipconfig /release

जो भी Network Adapters आपके Computers से जुड़े होगे वो सब DHCP Server के साथ उनका IP Address Release करेंगे.

यह Command आपके Network Adapter के पुरे IP Address Release करेंगे .

आप DHCP leases और DNS के नाम को फिरसे Re-Register कर सकते है, नीछे दिए गयी Command से

ipconfig /registerdns 

No comments:

Post a Comment