Wireless Router से Connect कर सकते है पर Internet इस्तेमाल नहीं कर सकते ?
क्या आप ऐसी परिस्थिति में आये हो जहा आप Laptop को Wireless Router को Connect कर सकते है पर Internet इस्तेमाल नहीं कर सकते ? ऐसी परिस्थिति में कई ऐसी चीज़े है जो हो रही होगी, आपके Computer में कुछ Problem होगा या फिर आपका Router आपके ISP के मदद से Internet से Connect नहीं हो पा रहा होगा.
अगर आप Wireless Router से Connect हो रहे है पर Internet से नहीं तो आपको सबसे पहले आपका Computer और Wireless Router देखना होगा. आप यह प्रक्रिया दुसरे कोई Computer को आपके Wireless Network के Internet से जोड़कर कर सकते है.
अगर दूसरा Computer आपका Internet इस्तेमाल कर सकता है तो आपके Computer में कुछ Problem है. गर नहीं है तो आपको Wireless Router को Restart करना होगा. अगर ये करने से भी नहीं हुआ तो आपको आपके ISP को Call करना होगा और वो आपके Router तक पोहोचने का प्रयास करेंगे.
अगर आपके Laptop में कुछ बिघाड हो तो यह जानना बोहोत मुश्किल है की क्या बिघाड है. लेकिन ये Solution आपको काम आएगा.
अगर कोई दुसरे Computers आपके Wireless Router और Internet से Connect कर सकते है तो आपके Wireless में कुछ बिघाड होगा. आप आपके Computer को Ethernet cable से Router को जोडीये और Internet को Connect कर सकते है क्या ये देखिये.
अगर आप Internet इस्तेमाल कर सकते है तोह Wireless Network में कुछ बिघाड है. अगर आप नहीं Connect कर सकते तो आपका TCP/IP Internet Stack जो आपके Computer में होता है वो Corrupt हो गया होगा. आपको यह करना होगा.
Method 1 - Reset TCP/IP Stack
आप TCP/IP Stack को Repair करने को कह सकते है इसके लिए आपको START में जाना होगा फिर RUN में जाना होगा और CMD टाइप करना होगा और ये Command टाइप करनी होगी
netsh int ip reset reset.log
netsh winsock reset catalog
आप Computer को Restart कीजिये और देखिये आपका Internet काम करता है या नहीं.
Method 2 - Update Driver In Device Manager
कभी कभी Windows में बिघाड होता है आपके Wireless Card के पुराने Drivers की वजह से. Windows Vista में ज्यादातर येही बिघाड होता है क्यों की उसमे Drivers बोहोत पुराने होते है.
My Computer पे राईट क्लिक कीजिये और Properties में जाईये फिर Hardware में जाईये और Device Manager पर क्लिक कीजिये.
अगर आपको Exclamation point या Red X नजर आता है Network Adapters में तो आपके Network Connection में बिघाड है. नए Drivers को डाउनलोड कीजिये Manufacturer के Website से और आपके Drivers को Update कीजिये और Computer को Restart इजिये.
Method 3 - Wireless Network को Reset कीजिये
कभी कभी आपके Wireless Network में MAC Filter Enable रहता है इसका मतलब कुछ ही Computer आपके Router को Connect कर सकते है. आपके Wireless Router को Reset करने से Security, Filtering, Port Forwarding सब Reset हो जाता है Factory Default Settings जैसा.
Method 4 - Computer Hardware Drivers को Update करे
कभी कभी आपको Hardware Drivers को Update करना होता है जैसे BIOS, Firmware, System Drivers. कभी कभी बिघाड आपके Wireless Router में नहीं होता पर आप जो Operating System इस्तेमाल कर रहे हो उसमे होता है.
Method 5 - Unsupported Wireless Security Settings
आप नया Wireless Router खरीदते है और उसे गलत Security Settings से Install करते है. जैसे WPA2 जैसे Strong Encryption से Install करते है पर आपका Wireless Router इसे Support नहीं कर पाता.
इसके लिए आपको सब तरह के Security Settings को बंद करना होगा और फिर Internet से Connect करना होगा. अगर आप Internet से Connect हो सकते है तो इस बार दूसरी Settings आजमाईये जैसे WEP.
अगर कोई Hardware ख़राब होगा तो इस तरह से आप Problem को Solve नहीं कर पायेंगे. अगर आपने कुछ दूसरा किया होगा तो आप नीछे Comment में बता सकते है.
No comments:
Post a Comment