Sunday, September 25, 2016

Sleep और Hibernate में क्या फर्क है Windows में ?


Windows हमे कई तरह के Options देता है Power Save करने के जब हम PC इस्तेमाल नहीं कर रहे है तब. ये Options है Sleep, Hibernate और  Hybrid Sleep. जब आप Laptop इस्तेमाल कर रहे हो तब ये बोहोत काम आते है.

Sleep Mode

Sleep Mode आपके PC की Power Save करता है जैसे आप DVD Movie को Pause करते है. सब तरह की प्रक्रिया रुक जाएगी, आपके Documents और Applications Memory में चले जाएगी जब आपका Computer Low Power State में हो. आपका Computer शुरू रहता है पर बोहोत ही कम Power इस्तेमाल करता है. आप कुछ ही सेकंड्स में Computer शुरू कर सकते है Sleep Mode आपके Standby Mode की तरह होता है.
Sleep Mode काम आता है जब आप काम बंद करना चाहते है पर ये कम Power इस्तेमाल करता ही है. 

Hibernate

Hibernate Mode थोडा बोहोत Sleep Mode की तरह होता है ये आपके Documents और Applications को RAM की बजाये Hard Disk में Save करता है. ये आपका Computer पूरी तरह से बंद करता है इसका मतलब ये Zero Power इस्तेमाल करता है. जब आप Computer शुरू करते है तब आपने आपका काम जहा छोड़ा था उधर से ही ये शुरू होता है. पर ये थोडा वक़्त लेता है शुरू होने में. Sleep Mode की तरह उसके जैसा जल्दी शुरू नहीं होता.    ( अगर आप SSD इस्तेमाल कर रहे हो तब आपको ये समझ नहीं आएगा इतने जल्दी आपका Computer शुरू हो जाये गा ).

ये Mode आप इस्तेमाल कीजिये जब आप Laptop ज्यादा देर तक इस्तेमाल नहीं कर रहे हो

Hybrid Sleep

Hybrid Sleep mode ये Sleep Mode और Hibernate Mode का मिलाफ है Desktop Computers के लिए. ये आपके Documents और Applications को RAM और Hard Disk में Save करता है और आप Computer को जल्द से जल्द शुरू कर सकते है. आपके Desktop में Hybrid Sleep mode पहलेसे ही Enable होता है और Laptops में Disable होता है. Hybrid Sleep mode ज्यादातर Desktop Compters के लिए फायदेमंद होता है.

Computer को Sleep या Hibernation Mode में कैसे डाले

Windows 10 में Start Menu में जकार Power Button में आपको Sleep और Hibernate Options दिखाई देंगे.

 
   Windows 7 में आपको Start Menu में जाकार Shutdown के बाजू के Arrow में जाकर आपको  Sleep और Hibernate Options दिखाई देंगे.


अगर आपका Video Card, Sleep Mode Support नहीं करता तो आपको Video Card का Documentation देखना होगा. आप Driver भी Update कर सकते है.

Saturday, September 17, 2016

IP Address और DNS Server कैसे बदले (Through Command Prompt)

IP Address और DNS Server कैसे बदले (Through Command Prompt)

TCP/IP Settings को GUI से बदलना बोहोत ही आसन है. पर अगर किसीको अगर ये Settings को Windows Command Prompt से बदलना हो तो क्या करे ?

हम IP Address और DNS Server को बदलेंगे Command Prompt से Windows के Built-In Utility से, उसे कहते है “Netsh”. इसे Run करने के लिए Start में जाईये फिर Run में जाईये और टाइप कीजिये CMD और Enter प्रेस कीजिये.

Command Prompt में टाइप कीजिये Netsh और Enter प्रेस कीजिये. फिर “interface ip show config“ टाइप कीजिये और आपके TCP/IP Network Settings दिखाई देगे.

आप IP Address और Default Gateway Settings को कैसे बदलेंगे? Local Area Settings के TCP/IP Settings को बदलने के लिए Command टाइप कीजिये -

interface ip set address name=”Local Area Connection” static 192.168.10.42 255.255.255.0 192.168.1.1

आप देख सकते है "Netsh" में आपको कौनसी Network Properties को बदलना है ये पूछा जाता है. उदा: हमने Lan Area Connection के Network Properties के Static IP , Subnet Mask और Default Gateway को बदला.

 

DNS का IP Address भी बदला जाता है कुछ इस तरह से -

interface ip set dns “Local Area Connection” static 192.168.1.1

 

WINS का Setup करने के लिए ये टाइप कीजिये -

interface ip set address “Local Area Connection” dhcp

 

DNS का IP Address Automatically मिलने के लिए ये टाइप कीजिये -

netsh interface ip set dns “Local Area Connection” dhcp

 

ये एक फायदेमंद Tool है आपके Network Configuration को बदलने के लिए.

Friday, September 16, 2016

Windows में "Cannot Renew IP Address" को कैसे Fix करे

Windows में "Cannot Renew IP Address" को कैसे Fix करे

मैं Client Machine पे काम कर रहा था और जब मैंने Log In किया तो मुझे समझा की मैं Server से Connect नहीं हो पा रहा था. इसलिए में Command Prompt में गया और टाइप किया IPCONFIG और Enter प्रेस किया.

उस Computer का IP Address 169.254.x.x और Subnet Mask 255.255.255.0 ये था. 169.254 ये Automatic Private IP Address है जो Computer को दिया था जब DHCP Server मौजूद नहीं था.

इसलिए मैंने IPCONFIG /RENEW ये Command Run करने की सोची. पर दुर्भाग्य से ये Command नहीं चल पायी और मुझे ये Error आया.

An error occurred while renewing interface Local Area Connection : An operation was attempted on something that is not a socket.

अगर आपको भी इस प्रकार का Error आता है तो आपके Computer के WinSock Configuration में बिघाड है.
आपको यह Error भी आएगा

Limited or no connectivity
You might not be able to access the Internet or some network resources. This problem occurred because the network did not assign a network address to the computer.

उदा: अगर आपके Computer को Static IP Address होगा तो Renew कर नहीं पायेंगे. आप ये बता सकते है की आपका IP Address Static है या नहीं इसके लिए आपको IPCONFIG टाइप करना होगा अगर आपका IP Address कुछ अलग होता है 169.254 को छोड़कर तो आपका IP Address Manually सेट है.

इसका मतलब अगर DHCP Server रहा तो भी आपको नया IP Address नहीं मिलेगा. आप आपके Computer को IP Address DHCP Server से Automatically पाने के लिए Start में जाये फिर Control Panel में जाये फिर Network Connections में जाये और Local Area Connection पर राईट क्लिक कीजिये और Properties में जाईये.

General Tab के अन्दर Internet Protocol (TCP/IP) पे जाईये और Properties पर क्लिक कीजिये.



ये ध्यान दीजिये की Obtain an IP Address Automatically और Obtain DNS Server Address Automatically पर क्लिक किया हुआ हो.


अब आप IP Address को Renew कर सकते है और देख सकते है की आप Internet से Connect कर सकते है या नहीं. आगा र्फिर भी आप Internet से Connect नहीं कर सकते तो कोई Software होगा जो आपके Computer के सब Ports को Block कर रहा होगा.

Firewall को Disable कर दीजिये और Zone Alarm और Norton Internet Security जैसे प्रोग्राम्स को भी Disable  कर दीजिये अगर आप ये इस्तेमाल कर रहे होंगे तो.

अगर फिर भी आपका IP Address Renew नहीं हो सकता तो Network Interface Card (NIC) के Drivers पुराने हो गए होंगे इसके लिए आपको नए Latest Drivers को Install करना होगा.

आप आपका Compuer दुसरे Cable Modem या Router से Connect कर सकते है और देख सकते है की आप Internet से Connect कर सकते है या नहीं. अगर Internet से Connect कर सकते है तो आपके Router में बिघाड होगा और वो IP Address आपके Computer को दे नहीं पा रहा होगा. इसलिए आप Router को Reset कर सकते है.

अगर आपको कुछ भी Error आये तो आप नीछे Comment में लिख सकते है. मैं आपकी जरूर मदत करूँगा.             

Windows में Print Jobs कैसे Delete करे

Windows में Print Jobs कैसे Delete करे 

क्या आप ऐसी परिस्थिति से गए हो जहा आपने प्रिंट दी है पर प्रिंटर ने प्रिंट नहीं दी हो ? Print Job Queue में सब ठीक दिख रहा है पर कुछ भी हो नहीं रहा.अगर ऐसा हुआ तो आप  Print Job Queue में जाईये और Manually आपके Print Jobs को Delete कीजिये.

मगर कुछ Print Jobस ऐसे होते है जो Delete होते ही नहीं. अगर आपने उन्हें Delete नहीं किया तो आप जो भी नयी प्रिंट देंगे वो नहीं आएगी. आपने Cancel, Delete, Remove Print Job किया तो भी उन्हें कुछ नहीं होगा वो वैसे ही रहेगे. अगर आप Print Job को Delete नहीं कर सकते तो आपको Print Spooler Service को बंद करना होगा फिर Print Job को Delete करना होगा और फिरसे  Print Spooler Service को Restart करना होगा.



अगर  Print Spooler Service को बंद करते है तो आपको सब Print Jobs को Delete करना होगा.

Step 1
Start में जाईये फिर Run में जाईये और टाइप कीजिये services.msc. फिर Print Spooler को ढूँढिये और उसपर राईट क्लिक कीजिये और उसे Stop कीजिये.


Step 2
आप Windows Folder में जाईये जो भी Print Jobs है Delete कीजिये. ऐसा करने से Print Jobs आपके Printer Queue से निकल जायेंगे .यह करने के लिए आपको यहाँ जाना होग:-

C:\WINDOWS\system32\spool\PRINTERS

इस Folder के अन्दर का सब Delete कीजिये पर ये Folder को Delete मत कीजिये.

Step 3

अब आप फिरसे Services में जाईये और Print Spooler पर राईट क्लिक करके उसे Start कीजिये. फिर Print Job Queueमें जाईये और Refresh कीजिये. सब Print Jobs निकल जायेंगे. अब आप फिरसे प्रिंट कर सकते है.

Wireless Router से Connect कर सकते है पर Internet इस्तेमाल नहीं कर सकते ?

Wireless Router से Connect कर सकते है पर Internet इस्तेमाल नहीं कर सकते ?

क्या आप ऐसी परिस्थिति में आये हो जहा आप Laptop को Wireless Router को Connect कर सकते है पर Internet इस्तेमाल नहीं कर सकते ? ऐसी परिस्थिति में कई ऐसी चीज़े है जो हो रही होगी, आपके Computer में कुछ Problem होगा या फिर आपका Router आपके ISP के मदद से Internet से Connect नहीं हो पा रहा होगा.

अगर आप Wireless Router से Connect हो रहे है पर Internet से नहीं तो आपको सबसे पहले आपका Computer और Wireless Router देखना होगा. आप यह प्रक्रिया दुसरे कोई Computer को आपके Wireless Network के Internet से जोड़कर कर सकते है.

अगर  दूसरा Computer आपका Internet इस्तेमाल कर सकता है तो आपके Computer में कुछ Problem है. गर नहीं है तो आपको  Wireless Router को Restart करना होगा. अगर ये करने से भी नहीं हुआ तो आपको आपके ISP को Call करना होगा और वो आपके Router तक पोहोचने का प्रयास करेंगे.

अगर आपके Laptop में कुछ बिघाड हो तो यह जानना बोहोत मुश्किल है की क्या बिघाड है. लेकिन ये Solution आपको काम आएगा.

अगर कोई दुसरे Computers आपके Wireless Router और Internet से Connect कर सकते है तो आपके Wireless में कुछ बिघाड होगा. आप आपके Computer को Ethernet cable से Router को जोडीये और Internet को Connect कर सकते है क्या ये देखिये.

अगर आप Internet इस्तेमाल कर सकते है तोह Wireless Network में कुछ बिघाड है. अगर आप नहीं Connect कर सकते तो आपका TCP/IP Internet Stack जो आपके Computer में होता है वो Corrupt हो गया होगा. आपको यह करना होगा.

Method 1 - Reset TCP/IP Stack

आप TCP/IP Stack को Repair करने को कह सकते है इसके लिए आपको START में जाना होगा फिर RUN में जाना होगा और CMD टाइप करना होगा और ये Command टाइप करनी होगी

netsh int ip reset reset.log

netsh winsock reset catalog

आप Computer को Restart कीजिये और देखिये आपका Internet काम करता है या नहीं.

Method 2 - Update Driver In Device Manager

कभी कभी Windows में बिघाड होता है आपके Wireless Card के पुराने Drivers की वजह से. Windows Vista में ज्यादातर येही बिघाड होता है क्यों की उसमे Drivers बोहोत पुराने होते है.

My Computer पे राईट क्लिक कीजिये और Properties में जाईये फिर Hardware में जाईये और Device Manager पर क्लिक कीजिये.

अगर आपको Exclamation point या Red X नजर आता है Network Adapters में तो आपके Network Connection में बिघाड है. नए Drivers को डाउनलोड कीजिये Manufacturer के Website से और आपके Drivers को Update कीजिये और Computer को Restart इजिये.

 Method 3 - Wireless Network को Reset कीजिये
कभी कभी आपके Wireless Network में MAC Filter Enable रहता है इसका मतलब कुछ ही Computer आपके Router को Connect कर सकते है. आपके Wireless Router को Reset करने से Security, Filtering, Port Forwarding सब Reset हो जाता है Factory Default Settings जैसा.

Method 4 - Computer Hardware Drivers को Update करे
कभी कभी आपको Hardware Drivers को Update करना होता है जैसे BIOS, Firmware, System Drivers. कभी कभी बिघाड आपके Wireless Router में नहीं होता पर आप जो Operating System  इस्तेमाल कर रहे हो उसमे होता है.

Method 5 - Unsupported Wireless Security Settings
आप नया Wireless Router खरीदते है और उसे गलत Security Settings से Install करते है. जैसे WPA2 जैसे Strong Encryption से Install करते है पर आपका Wireless Router इसे Support नहीं कर पाता.

इसके लिए आपको सब तरह के Security Settings को बंद करना होगा और फिर Internet से Connect करना होगा. अगर आप Internet से Connect हो सकते है तो इस बार दूसरी Settings आजमाईये जैसे WEP.

अगर कोई Hardware ख़राब होगा तो इस तरह से आप Problem को Solve नहीं कर पायेंगे. अगर आपने कुछ दूसरा किया होगा तो आप नीछे Comment में बता सकते है.