Thursday, March 2, 2017

Pendrive की File System को cmd से कैसे बदले

File System एक Structure है जिसकी मदद से आपका डाटा हार्ड ड्राइव पर सही और ठीक तरीके से रहता है. Windows में तीन तरह के File System होते है जैसे ntfs, Fat32 और Fat 16. Windows 98 Fat 16 यह File System इस्तेमाल होती थी और बाद में के Operating System में ntfs और Fat32 इस्तेमाल होती है. NTFS यह एक नयी File System है जिसके मदद से आप Erase हुयी Registries को Recover कर सकते है. Fat32 में ज्यादा से ज्यादा 4GB तक का डाटा होल्ड किया जा सकता है जबकि NTFS इससे ज्यादा डाटा होल्ड कर सकता है. NTFS में ज्यादा सिक्यूरिटी रहती है Fat32 ले मुकाबले.
अगर आपको हार्ड ड्राइव का Partition, Pendrive , sdcard की File System बदलनी है तो आपको Command Prompt(cmd) से करनी होगी.

१) Pendrive को कंप्यूटर से Connect कीजिये.
२) Command Prompt(cmd) खोलिए और टाइप कीजिये "format x: /fs:ntfs" और Enter दबाईये. यह Command आपके Pendrive की File System को ntfs में बदल देगा.
३) अगर आपको Pendrive के File System को fat32 में बदलना है तो ये Command टाइप कीजिये
"format x: /fs:fat32" और Enter दबाईये. इसे पूरा होने में वक़्त लगेगा.
४) अगर आप ज्यादा वक़्त रुक नहीं सकते तो ये Command टाइप कीजिये  
"format /q  x: /fs:fat32" और Enter दबाईये. ये आपके ड्राइव को fat32 File System में Format करेगा कुछ ही सेकंड्स में.
  ५) आप fat32 को ntfs में बदल सकते है अगर आपको ntfs File System चाहिए.

No comments:

Post a Comment