Thursday, March 16, 2017

आपके PC को Windows HomeGroup से कैसे Remove करे


Windows के HomeGroups बोहोत फायदेमंद होते है Computers के बिच में Files को Share करने के लिए Local Network में. लेकिन कभी आपको जरूरत पड़ती है की HomeGroup से Disconnect हो जाये. ऐसा करने के लिए आपको ऐसा करना होगा -

 HomeGroups की मदद से आप Files और Printers को  कई PC के बिच  में Local Network पर Share कर सकते है. HomeGroups से निकलना बोहोत आसन है.

जब आप तैयार हो Disconnect करने को तो ऐसा कीजिये - Start पे क्लिक कीजिये और टाइप कीजिये "homegroup" और फिर homegroup नाम के एप्लीकेशन पर क्लिक कीजिये.


HomeGroup के Window में “Leave the homegroup” पर क्लिक कीजिये. 


“Leave the homegroup” के Window में Confirm कीजिये की आप  HomeGroup छोड़ना चाहते है, इसके लिए “Leave the homegroup” पर क्लिक कीजिये. आप "Dont't leave, and don't change anything" या  "Dont't leave, but change what I'm sharing" पर भी क्लिक कर सकते है अगर आपको HomeGroup छोड़ना ना हो. जो Cancel पर क्लिक करने जैसा है.


इसके बाद Finish पर क्लिक करे.


अब आपका PC किसी भी प्रकार के HomeGroup का हिस्सा नहीं होगा. 

2 comments:

  1. Nice Post and Helpful. Thanks sir for sharing good information with us.
    Visit My - Article Submission Websites List

    ReplyDelete
  2. Appne blog kb se likhna start kiya tha sir......
    Can u Reply me

    ReplyDelete