Thursday, March 9, 2017

Windows 10 के Lock Screen में Ads को Disable कैसे करे


Windows 10 के Lock Screen में Ads को Disable करने के लिए Start Menu पे क्लिक कीजिये और Settings को खोलिए.


यहाँ पर जाके Personalization Setting को सेलेक्ट कीजिये और Lock Screen पर जाईये.


यह खोलने के बाद “Windows Spotlight” देखिये कहा है और उसपर क्लिक कीजिये. आप Switch कर के उसे “Picture”  या “Slideshow” कर सकते है जैसा आप चाहते है.


यह Ads को हमेशा के लिए Disable कर देगा.


आखरी में नयी Login Style सेलेक्ट करने के बाद ध्यान रखिये की “Get fun facts, tips, tricks, and more on your lock screen” को Un-Check कीजिये.


यह करने से जब आप Login करोगे तो आपको कुछ भी Ads नहीं दिखाई देगी.

Bonus Tip:- अगर आपको Ads परेशान नहीं करती और आप आपके Intrest से जुडी Ads देखना चाहते है तो Microsoft को बोल सकते है इसके लिए आपको Top-Right Corner में Lock Screen के Icon पर क्लिक कीजिये.


यहाँ पर क्लिक करने से एक मेनू दिखाई देगा और उसमे २ पर्याय दिखाई देगे “I want more!” और  “Not a fan.” इसमें से पहला पर्याय सेलेक्ट करने से आपसे जुड़े Ads दिखाई देगी और दूसरा पर्याय सेलेक्ट करने से दुसरे तरह के Ads दिखाई देगी.

1 comment: